संसद में शुक्रवार को भी जमकर घमासान हुआ और दाे बार स्थगित होने के बाद भी जब कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई तो सदन को 10 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया.
राज्यसभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने व्हिप जारी करके अपने सभी सांसदों को उपस्थित रहने का फरमान सुनाया है. सरकार सदन में कुछ बिल पेश करके काम-काज आगे बढ़ाना चाहेगी, लेकिन विपक्ष इस राह में रोड़े अटका सकता है.
गुरुवार को कांग्रेस ने नागा शांति समझौते पर सवाल खड़े किए थे. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया था कि इस समझौते से पहले उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भरोसे में नहीं लिया गया, जबकि इस समझौते का उन पर असर पड़ना है.