scorecardresearch
 

लोकसभा सचिवालय ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगाई रोक

लोकसभा सचिवालय ने आज से संसद भवन परिसर में फिर से काम में न आने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामानों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है.

Advertisement
X
संसद भवन (फाइल फोटो)
संसद भवन (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा सचिवालय ने आज से संसद भवन परिसर में फिर से काम में न आने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामानों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है. संसद भवन परिसर में कार्यरत लोकसभा सचिवालय और अन्य सहायक एजेंसियों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है.

उन्हें प्लास्टिक के सामान की बजाय पर्यावरण के अनुकूल प्राकृतिक तरीके से नष्ट होने वाले थैलों और सामान का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है.

बता दें कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केवल एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का आह्वान किया था.

Advertisement

क्या कहा था पीएम मोदी ने

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सिंगल यूज वाले प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2 अक्टूबर तक एक महत्वपूर्ण कदम सामने आना वाला है. 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस है, उस दिन सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.

Advertisement
Advertisement