scorecardresearch
 

मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों का हंगामा और वॉकआउट

हंगामें के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं. राज्य सरकारों को इस मुद्दे पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए. कानून व्यवस्था राज्य का मुद्दा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस और सीपीएम सांसदों ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर हंगामा किया. गुरुवार को 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जैसे ही उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा अपना जवाब देने के लिए खड़े हुए कांग्रेस और सीपीएम सांसदों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने नारे लगाए कि "जेल जाना बंद करो, अपराधियों को माला बनाना बंद करो'. कांग्रेस और सीपीएम सांसदों ने जयंत सिन्हा को सदन में बोलने नहीं दिया.

इसके बाद जब प्रश्नकाल खत्म हुआ तो शून्य काल में भी एक बार फिर कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ना सिर्फ विपक्ष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा बल्कि सरकार में मंत्री सुषमा स्वराज को भी हाल में सोशल मीडिया में ट्रोल किया गया.  कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री भी खामोश हैं.

Advertisement

हंगामें के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं. राज्य सरकारों को इस मुद्दे पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए. कानून व्यवस्था राज्य का मुद्दा है.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'गृह मंत्रालय ने दो बार इस मुद्दे पर एडवाइजरी जारी की. जुलाई महीने में भी इस मुद्दे को एडवाइजरी की गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से जिस तरह से फेक न्यूज़ फैलाई जाती है उस कारण से ऐसी घटनाएं होती है. हम लोगों ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ रोकने के लिए सर्विस प्रोवाइडर को सिस्टम में चेक सिस्टम लगाने के लिए कहा है.'

उन्होंने कहा, 'इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं और और इस संबंध में जहां पर भी घटनाएं हैं. तत्काल मैंने उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. मैं उनसे यही कहता हूं कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.'

इस बीच मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से असंतुष्ट कांग्रेस, सीपीएम समेत विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया.

Advertisement
Advertisement