राज्यसभा में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विदाई समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के परिवा का देश के इतिहास में काफी बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि अंसारी जी ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी को संभाला. पीएम ने कहा कि आज के बाद आप अपनी मूल सोच पर काम कर सकते हैं, मेरी विदेश यात्रा शुरू होने या खत्म होने से पहले आपसे काफी कुछ सीखने को मिला था. पीएम मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान देश के लिए काफी योगदान किया है.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब मैं पहली बार एमपी बना था, तब हामिद अंसारी जी कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थे.
आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र खत्म होने की ओर है. लेकिन सरकार को अभी भी एक दर्जन से ज्यादा बिल पास करवाने हैं.
अभी तक ये बिल हैं पेंडिंग
- व्हिस्लब्लोअर प्रोटेक्शन बिल
- कंपनी लॉ बिल
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बिल
- बैंकिंग रेगुलेशन बिल
- मोटर व्हीकल एक्ट, इन सभी बिलों समेत लगभग 1 दर्जन बिल राज्यसभा में पास होने का इंतजार कर रहे हैं.
नोट पर बरप रहा हंगामा
गौरतलब है कि राज्यसभा में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के दो तरह के 500 के नोट होने का मुद्दा उठाने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने सदी का सबसे बड़ा घोटाला किया है. इस मुद्दे पर कपिल सिब्बल ने प्रेस कांफ्रेंस भी की थी. वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस आरोप पर कहा था कि विपक्ष रोजाना इस प्रकार के बेबुनियाद मुद्दे उठाता है.