संसद के मानसून सत्र में लगातार गतिरोध बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को लोकसभा में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाएगी. कांग्रेस का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर सोई हुई है, उन्हें जवाब देना चाहिए. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम इस मुद्दे पर काफी लंबे समय से बहस चाहते हैं, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है. खड़गे ने कहा कि हम लोग अपने 6 सांसदों के निलंबन का मुद्दा नहीं उठाना चाहते हैं, हम बस मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर बहस चाहते हैं.
बहस पर हंगामा करने वाले सांसद हुए थे सस्पेंड
संसद के मानसून सत्र के दौरान मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कांग्रेस ने लोकसभा में हंगामा किया. लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन की ओर कागज उछालने वाले 6 कांग्रेस सांसदों को सस्पेंड कर दिया है. स्पीकर ने गौरव गोगोई, के सुरेश, अधीर रंजन, रंजीत रंजन और सुष्मिता देव को 5 दिनों के लिए सस्पेंड किया है. मॉब लिंचिंग पर चर्चा की मांग को लेकर ये सांसद हंगामा कर रहे थे.
कांग्रेस ने पेश किया था डोजियर
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह भी कांग्रेस समेत विपक्ष ने इस मुद्दे पर संसद में बहस की थी. कांग्रेस ने संसद में 40 पन्नों का डोजियर पेश किया था. संसद में कांग्रेस के द्वारा 40 पन्नों के दिए गए डोजियर पर बीजेपी ने पलटवार किया था. संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि डोजियर में अलगाववादियों का नाम नहीं है, कांग्रेस बस संसद को ठप करना चाहती है. इसमें अयूब पंडित के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने इस डोजियर में कोई जिक्र नहीं किया है.
संबित पात्रा ने कहा था कि हमारी सरकार किसी भी फिल्म को बैन नहीं कर रही है, बल्कि कांग्रेस इंदु सरकार पर बैन लगाने की कोशिश कर रही है. PM ने कई बार गो रक्षकों पर बयान दिया है, फिर भी कांग्रेस इसे मुद्दा बनाना चाहती है.