scorecardresearch
 

भोपाल गैस त्रासदी की 30वीं बरसी, संसद में दी गई श्रद्धांजलि

आज भीषण औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस दुर्घटना की 30वीं बरसी है. बुधवार को संसद में इस हादसे में मारे गए हजारों लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.

Advertisement
X
Bhopal Gas tragedy
Bhopal Gas tragedy

आज भीषण औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस दुर्घटना की 30वीं बरसी है. बुधवार को संसद में इस हादसे में मारे गए हजारों लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि आज ही के दिन भोपाल को भीषण औद्योगिक दुर्घटना का सामना करना पड़ा था जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई और कई लोग जानलेवा मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के प्रभाव में आने के कारण अशक्त बना देने वाली गंभीर बीमारियों के शिकार हो गये. भोपाल गैस त्रासदी की दर्दनाक तस्वीरें

Advertisement

अध्यक्ष ने कहा कि यह सभा इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के लिए अपना समर्थन और प्रतिबद्धता दोहराती है. राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने इस दुर्घटना की चर्चा करते हुए इसे मानव निर्मित त्रासदी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी को आज भी याद कर हम सभी सिहर जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में इस तरह की औद्योगिक त्रासदी कभी नहीं हुई जिसमें हजारों लोगों की जान गई और सैकड़ों लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो गये. दोनों ही सदनों में सदस्यों ने भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा.

Advertisement
Advertisement