scorecardresearch
 

Parliament Session: संसद में बरसे ओवैसी, बोले- जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही सरकार, बेटियों को पीटा

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधा. जामिया क्षेत्र में हुई फायरिंग के मुद्दे को उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस सरकार को शर्म नहीं आती है.

Advertisement
X
मोदी सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी (फोटो: ANI)
मोदी सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी (फोटो: ANI)

Advertisement

  • संसद में उठा जामिया फायरिंग का मसला
  • मोदी सरकार पर जमकर बरसे ओवैसी
  • बच्चों पर गोलियां चला रही है सरकार: ओवैसी

लोकसभा में सोमवार को जामिया में हुई फायरिंग का मसला उठा. हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सदन में सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि ये सरकार जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम सरकार को साफ कहना चाहते हैं कि हम बच्चों के साथ खड़े हैं.

सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान जब शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी असदुद्दीन ओवैसी खड़े हुए और सरकार पर बरस पड़े. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘..मैं हुकूमत को बताना चाहता हूं कि हम जामिया के बच्चों के साथ हैं. ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है.’

हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘क्या ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मारा गया...बच्चों को मार रहे हैं. शर्म नहीं आई इनको, गोली मार रहे हैं’. असदुद्दीन ओवैसी के बयान के बाद संसद में हंगामा हुआ और तभी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल को ही स्थगित कर दिया.

Advertisement

लाइव कवरेज पढ़ें...

जामिया में हो रही फायरिंग पर बवाल

आपको बता दें कि बीते दिनों में जामिया के आसपास के क्षेत्र में तीन बार फायरिंग की घटना हुई है. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन जब छात्रों की ओर से नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था, तब एक शख्स ने आकर हवाई फायरिंग की थी जिसमें जामिया का ही एक छात्र घायल हो गया था.

इसके अलावा पिछले तीन दिनों में ही दो फायरिंग की घटनाएं हो गई हैं, इन मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही विपक्ष इसको लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है.

दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने जो नारेबाजी करवाई थी, उसके बाद ये घटनाएं हुई हैं. जिसपर असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल खड़ा किया था. अपने ट्वीट में ओवैसी ने आरोप लगाया था कि ये फायरिंग अनुराग ठाकुर के भड़काऊ भाषण की वजह से हुई थी.

Advertisement
Advertisement