विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा कि हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए केन्द्र सरकार को चाहिये कि वह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिये कानून पारित करे.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें हिन्दुओं को मुर्ख बनाती रही हैं. कोई अदालत राम मंदिर मुद्दे पर गतिरोध का जवाब नहीं दे रही है. सिंघल ने अरूंधति राष्ट्रीय नीति अनुसंधान केन्द्र के बैनर तले एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि निर्वाचित जन प्रतिनिधि हिन्दुओं की भावना का सम्मान करें.