scorecardresearch
 

कांग्रेस सांसदों ने की स्मृति ईरानी पर टिप्पणी, लोकसभा में हुआ जमकर हंगामा

लोकसभा में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस सांसदों की टिप्पणी के बाद जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सहित बाकी दलों के सांसदों ने भी कांग्रेस सांसदों से माफी की मांग की.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी (फोटो- ANI)
स्मृति ईरानी (फोटो- ANI)

Advertisement

  • लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की टिप्पणी के बाद हंगामा
  • सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

लोकसभा में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस सांसदों की टिप्पणी के बाद जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सहित बाकी दलों के सांसदों ने भी कांग्रेस सांसदों से माफी की मांग की. दरअसल, स्मृति ईरानी जब लोकसभा में बोल रही थीं, तब ही कांग्रेस के दो सांसद डीन कुरियाकोस और टीएन प्रतापन ने कुछ टिप्पणी कर दी. इस दौरान स्मृति ईरानी और कांग्रेस के दोनों सांसदों के बीच नोकझोंक भी हुई.

कांग्रेस के दोनों सांसद वेल की ओर भी बढ़ने लगे. कांग्रेस सांसदों की इस हरकत के बाद बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी कांग्रेस से माफी मंगवाने पर अड़ी है.

बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि स्मृति ईरानी जब बोल रही थीं तो कांग्रेस सांसद उनकी (स्मृति ईरानी)ओर बढ़े. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के दोनों सांसदों से माफी की मांग की है. उन्होंने दोनों सांसदों को सस्पेंड करने की भी मांग की. वहीं बीजेपी को बाकी दलों का भी साथ मिला है. उधर, कांग्रेस सांसदों की ओर से अधीर रंजन ने स्मृति ईरानी से माफी मांगी है. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

बीजेपी को मिला आप का साथ

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी बीजेपी के साथ है. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि हम संसद में महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं ये निंदनीय है. मैं इस घटना की निंदा करता हूं. भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही कार्रवाई की होती जब वे (सांसद) मार्शल के साथ दुव्यवहार किए थे, तब वे शायद आज ऐसा व्यवहार नहीं करते. उन्होंने कहा कि कानून बनाने वाला ही कानून तोड़ेगा तो किसपर भरोसा किया जाए.

स्मृति ईरानी का अधीर रंजन पर हमला

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि महिला सम्मान के विषयों को सांप्रदायिक विषय से जोड़ना गलत है. ऐसा दुस्साहस मैंने पहले नहीं देखा. स्मृति ईरानी ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में रेप को सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया. आज बंगाल के एक सांसद यहां पर मंदिर का नाम ले रहे थे. जिन लोगों ने रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया वो आज भाषण दे रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक सांसद (अधीर रंजन) ने तेलंगााना और उन्नाव की घटना का नाम लिया लेकिन मालदा भूल गए. कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बीच स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्नाव और तेलंगाना में जो हुआ वो शर्मनाक है और दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

एक ओर राम मंदिर बन रहा, दूसरी ओर सीता को जलाया जा रहा

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने लोकसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला उठाया. शून्य काल में उन्होंने कहा एक ओर राम मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी ओर सीता मां को जलाया जा रहा है. अधीर रंजन ने यहां पर हैदराबाद गैंगरेप और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने का मामला उठाया. अधीर रंजन ने कहा कि उन्नाव की पीड़िता 95 फीसदी जल गई है. देश में क्या हो रहा है.

Advertisement
Advertisement