scorecardresearch
 

अधीर रंजन बोले- PAK के दोस्त चीन के प्रति हम सॉफ्ट क्यों, राजनाथ ने दिया ये जवाब

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-चीन की सीमा LAC को लेकर दोनों देशों के अलग-अलग परसेप्शन है. कभी-कभी चीनी सेना के जवान हमारी तरफ आ जाते हैं तो कभी हमारे लोग भी उधर चले जाते हैं. लेकिन एक मेकेनिज्म है जिसके जरिए हम मामले का समाधान करते हैं.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Advertisement
  • अधीर रंजन बोले- पाकिस्तान के मददगार चीन के प्रति हम सॉफ्ट क्यों
  • रक्षा मंत्री- सीमा सुरक्षा को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बुधवार को चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में इलाकों के कब्जे का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के तापिर गाओ ने ये मामला उठाया था. अंडमान में नेवी ने चीन को खदेड़ा. हम पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई तो करते हैं लेकिन चीन के प्रति सॉफ्ट क्यों हैं. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत-चीन की सीमा LAC को लेकर दोनों देशों के अलग-अलग परसेप्शन है. कभी-कभी चीनी सेना के जवान हमारी तरफ आ जाते हैं तो कभी हमारे लोग भी उधर चले जाते हैं. लेकिन एक मेकेनिज्म है जिसके जरिए हम मामले का समाधान करते हैं. सेना के स्थानीय कमांडर से लेकर उच्चस्तर पर बातचीत से मामलों को सुलझा लिया जाता है.

Advertisement

क्या सवाल था अधीर रंजन का

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि हम इतिहास बदल सकते हैं लेकिन जियोग्राफी नहीं बदल सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हम आवाज उठाते हैं. उसके खिलाफ हम लड़ाई लड़ते हैं. पाकिस्तान का मददगार चीन है. चीन हमारे खिलाफ पाकिस्तान को मदद देता है और वो अंडमान और निकोबार तक अपने जहाज भेजने लगा है. हम पाकिस्तान के खिलाफ तो आवाज उठाते हैं लेकिन चीन के खिलाफ सॉफ्ट क्यों हैं.

जवाब में राजनाथ ने क्या कहा

इसका जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर अधीर रंजन की चिंता सही है. उन्होंने अधीर रंजन की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिसको चुनौती दी जानी चाहिए आप उसको नहीं दे रहे, हमें दे रहे हैं. सीमा सुरक्षा को लेकर हम चौकस हैं. भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद हैं जो पहले से चले आ रहे हैं. राजनाथ जब बोल रहे थे तो कांग्रेस सांसद हंगामा करते रहे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सांसदों को रोकते रहे.

स्पीकर के रोकने के बाद जब सांसद शांत हुए तो राजनाथ ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच बातें होती हैं. कभी संयुक्त सचिव लेवल पर भी बात होती है. भारत-चीन सीमा पर विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. सीमा सुरक्षा को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement