scorecardresearch
 

संसद में बयान पर घिरे कांग्रेस MP, निर्मला सीतारमण बोलीं- मैं निर्बला नहीं, सबला हूं

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन जहां पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिए बताकर घिरे हुए थे तो वहीं उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आपत्तिजनक बयान दे दिया. उन्होंने निर्मला सीतारमण को निर्बला सीतारमण बता दिया, जिसका बाद वित्त मंत्री ने जवाब भी दिया.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

Advertisement

  • लोकसभा और राज्यसभा में उठा हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा
  • निर्मला सीतारमण पर विवादित बयान देकर घिरे अधीर रंजन

संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन राज्यसभा और लोकसभा में हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप का मामला गूंजा. वहीं लोकसभा में कांग्रेस संसद अधीर रंजन अपने बयान को लेकर बीजेपी के निशाने पर रहे. अधीर रंजन जहां पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिए बताकर घिरे हुए थे तो वहीं उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आपत्तिजनक बयान दे दिया. उन्होंने निर्मला सीतारमण को निर्बला सीतारमण बता दिया, जिसका बाद में वित्त मंत्री ने जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि मैं निर्बला नहीं, सबला हूं.

दोनों ही सदनों में गूंजा हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा

दोनों ही सदनों में सभी पार्टियों ने हैदराबाद गैंगरेप के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने तो यहां तक कहा कि दोषियों की सार्वजनिक लिंचिंग हो. वहीं लोकसभा में मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस घटना ने देश को शर्मसार किया है. देश की आधी आबादी सुरक्षित नहीं है.

Advertisement

रक्षा मंत्री क्या बोले

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है. सभी ने निंदा की है. इसमें जो भी अपराधी हैं उसको सजा मिले. राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्भया कांड के बाद एक कठोर कानून बना था, लेकिन उसके बाद भी जघन्य कृत्य हो रहे हैं. कठोर कानून बनाने को हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फैसला आप पर (लोकसभा अध्यक्ष पर) छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं.

घिर गए अधीर रंजन

एक ओर जहां सदन में ये मामला उठा तो वहीं लोकसभा में बीजेपी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन को घेर लिया. एनआरसी के बहाने पीएम मोदी और अमित शाह को घुसपैठिए बताने वाले अधीर रंजन से बीजेपी ने माफी की मांग की. अधीर रंजन ने माफी तो नहीं मांगी, लेकिन केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को घुसपैठिया बता दिया.

उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांगें, नहीं तो मैं सोनिया और राहुल गांधी से मांग करूंगा कि वो अधीर रंजन के बयान पर माफी मांगें. इसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा कि ये हमारी नेता सोनिया गांधी को घुसपैठिया कह रहे हैं. क्या कर रहे हैं आप (बीजेपी) लोग. अगर मेरा लीडर घुसपैठिया है तो आपका लीडर भी घुसपैठिया है.

Advertisement

अधीर रंजन का एक और विवादित बयान

अधीर रंजन अभी एक बयान पर घिरे थे तभी उन्होंने एक और विवादास्पद बयान दे दिया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कभी-कभी लगता है कि आपको (निर्मला सीतारमण) नहीं निर्बला सीतारमण कहना ठीक होगा कि नहीं. आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन जो आपके मन में है वो कह पाती हैं या नहीं. अधीर रंजन के बयान का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की कैबिनेट में दो महिलाएं मंत्री रह चुकी हैं. मैं निर्मला हूं और रहूंगी. मैं निर्बला नहीं सबला हूं. हमारी पार्टी में हर महिला सबला है.

अटैकिंग मोड में निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण लोकसभा में काफी अटैकिंग मोड में दिखीं. अधीर रंजन को जवाब देने से पहले उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज कॉरपोरेट टैक्स कम करने का फायदा सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि छोटे कारोबारियों को भी मिलता है. सूट-बूट की जो बात करते हैं, वह यहां नहीं चलता है. उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना और पीएम किसान सम्मान निधि में जिन लोगों को लाभ मिल रहा है, वे लोग हमारे भाई हैं क्या? 11 करोड़ घरों में टॉयलेट मिला, किसी के जीजा के घर में बनाया गया क्या?

Advertisement

उन्होंने कहा कि 8.1 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिलती है, वो कौन हैं क्या वह फलाना का भाई या फलाना का जीजा है क्या. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी में जीजा नहीं रहते, बीजेपी में सब कार्यकर्ता हैं.

हैदराबाद गैंगरेप पर लोकसभा अध्यक्ष क्या बोले

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि भारत की संसद ऐसी घटनाओं को लेकर हमेशा चिंतित रही है और सरकार ने भी इस विषय पर कठोर कार्रवाई हो ऐसा सदन को अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे अपराध की एक स्वर से निंदा करते हैं. इस पर चर्चा करने के लिए सारा सदन सहमत है. देश के किसी राज्य में ऐसी घटना फिर न हो, हम ऐसी अपेक्षा करते हैं.

लोकसभा से कराधन कानून (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित

सोमवार को लोकसभा से कराधन कानून (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित हो गया. इस विधेयक में घरेलू कम्‍पनियों को 22 प्रतिशत की दर से कर के भुगतान का विकल्‍प दिया गया है, बशर्ते वे आय कर अधिनियम के तहत कटौती का दावा न करें.

फिलहाल चार अरब रुपये तक के सालाना सकल कारोबार वाली घरेलू कम्‍पनियों को 25 प्रतिशत तथा अन्‍य घरेलू कम्‍पनियों को तीस प्रतिशत आय कर देना पड़ता है.  इस विधेयक में नई घरेलू विनिर्माण कम्‍पनियों को 15 प्रतिशत आय कर देने का विकल्‍प उपलब्‍ध कराया गया है बशर्ते वे निश्चित कटौती का दावा न करें. इन कम्‍पनियों की स्‍थापना और पंजीकरण 30 सितम्‍बर-2019 के बाद होनी चाहिए.

Advertisement

ऐसी कम्‍पनियों को पहली अप्रैल-2023 से पहले विनिर्माण शुरू कर देना चाहिए. विधेयक में कहा गया है कि कोई भी कम्‍पनी वित्‍त वर्ष 2019-20 या भविष्‍य में किसी अन्‍य वित्‍त वर्ष में कर की नई दर चुन सकती है.

Advertisement
Advertisement