नरेन्द्र मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के विरोध में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा पार्टी के प्रमुख पदों से इस्तीफा दे देने से न सिर्फ मुख्य विपक्षी दल संकट और सकते में आ गया है बल्कि उसके सहयोगी दल भी असहज महसूस कर रहे हैं. आडवाणी को मनाने के प्रयास में पार्टी के संसदीय बोर्ड की आपात बैठक में उनके इस्तीफे को सर्वसम्मति से नामंजूर कर दिया गया है.
पार्टी की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई संसदीय बोर्ड की आपात बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आडवाणीजी का इस्तीफा न तो मंजूर किया है और न ही किया जाएगा.’
बीजेपी के संस्थापक सदस्य और अटल बिहारी वाजपेयी के बाद सबसे कद्दावर नेता 85 वर्षीय आडवाणी ने गोवा अधिवेशन में मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के दूसरे ही दिन पार्टी के संसदीय बोर्ड, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चुनाव समिति से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बहुत ही कड़े शब्दों में लिखे अपने त्यागपत्र में आडवाणी ने कहा कि बीजेपी अब पहले जैसी ‘आदर्श पार्टी’ नहीं रह गई है जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, नानाजी देशमुख और अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था.
सुषमा को भरोसा, आडवाणी को मना लेंगे
रात तक मनाने में लगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता
बोर्ड द्वारा आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर करने संबंधी सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को लेकर देर रात सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद आडवाणी के निवास पर गए और उन्हें त्यागपत्र वापस लेने के लिए मनाया जा रहा है.
2005 में जिन्ना पर टिप्पणी के चलते आडवाणी को छोड़ना पड़ा था बीजेपी अध्यक्ष का पद
आडवाणी का त्यागपत्र
आडवाणी ने राजनाथ को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में कहा, ‘पिछले कुछ समय से मैं पार्टी की वर्तमान कार्यप्रणाली या वह जिस रास्ते जा रही उससे सामंजस्य बिठाने में कठिनाई महसूस कर रहा हूं. हमारे अधिकतर नेता अपने व्यक्तिगत एजेंडा को लेकर चिंतित हैं.’ वह गोवा में 7 जून से हुए पार्टी के तीन दिवसीय अधिवेशन में भी नहीं गए. यह पहला अवसर था जब उन्होंने पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारियों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
...तो यह है मोदी और बीजेपी का गेम प्लान
जदयू को आश्चर्य
मोदी को राष्ट्रीय स्तरीय भूमिका दिए जाने से नाखुश भाजपा के प्रमुख सहयोगी दल जदयू को भी आडवाणी के कदम पर आश्चर्य हुआ और उसने संकेत दिया कि इस घटनाक्रम के मद्देनजर वह एनडीए में अपनी स्थिति की समीक्षा करेगा.
बीजेपी में दो-फाड़ हो चुकी है: कांग्रेस
मोदी ने भी किया आडवाणी से फैसला वापस लेने का आग्रह
शाम को मोदी ने ट्वीट किया, ‘फोन पर आडवाणी जी से विस्तार से बात हुई. उनसे उनके निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. मुझे लगता है कि वह लाखों कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे.’
मोदी को मिली कमान, आडवाणी का इस्तीफा साइड इफैक्टः कांग्रेस
एनडीए में भूचाल
मोदी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश किये जाने के पुरजोर विरोधी जदयू नेता तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी गोवा में भाजपा के निर्णय के सभी पहलुओं पर चर्चा करेगी और इस मामले में अपना रुख व्यक्त करेगी. जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि आडवाणी का इस्तीफा गंभीर मामला है और एनडीए की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. जदयू अपनी बैठक बुलाएगा और आगे के बारे में फैसला करेगा.
भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दल शिवसेना ने कहा कि आडवाणी का फैसला पीड़ादायी है और उनके बिना राजग या भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती.
मोदी के कद बढ़ने का खुलकर स्वागत करने वाले एक और सहयोगी अकाली दल ने आडवाणी के फैसले पर कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है.
संघ ने आडवाणी के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उम्मीद जताई कि पार्टी नेता उन्हें मना लेंगे.