scorecardresearch
 

बिहार में ‘अनैतिक’ गठबंधन पनप रहा है, जनता सबक सिखाएगी: अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनता परिवार के विलय की कोशिश को ‘अनैतिक’ करार दिया है. शाह ने जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को अपवित्र और अनैतिक गठबंधन बताते हुए शनिवार को कहा कि जिस प्रकार का अपवित्र गठबंधन बिहार में आकार लेने जा रहा है, उसे देखते हुए उन्हें विश्वास है कि बिहार की जनता इनकी एकता से कोई इत्तफाक नहीं रखेगी. आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी.

Advertisement
X
अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनता परिवार के विलय की कोशिश को ‘अनैतिक’ करार दिया है. शाह ने जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को अपवित्र और अनैतिक गठबंधन बताते हुए शनिवार को कहा कि जिस तरह का अपवित्र गठबंधन बिहार में आकार लेने जा रहा है, उसे देखते हुए उन्हें विश्वास है कि बिहार की जनता इनकी एकता से कोई इत्तफाक नहीं रखेगी. आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी.

Advertisement

पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाह ने पुराने जनता परिवार के दलों के विलय के बारे में कहा कि जहां तक जनता परिवार के एक होने का सवाल  है, बीजेपी इससे कतई चिंतित नहीं है. क्योंकि जनता परिवार में से जनता निकल गई है और सिर्फ ‘परिवार’ बच गया है. वह चुनाव में कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाएगा.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की उपस्थिति में अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने हमेशा कांग्रेस के खिलाफ राजनीति की और नीतीश ने 17 साल तक लालू के खिलाफ राजनीति की. अब वे एक होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो एक ‘अपवित्र’ गठबंधन है जिसे आप ‘अनैतिक’ भी कह सकते हैं.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि नीतीश खेमे द्वारा अगर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पद से हटाया जाता है, तो क्या बीजेपी उन्हें समर्थन देगी और पार्टी में शामिल किया जाएगा, शाह ने कहा कि उनकी पार्टी इस बारे में परिस्थिति पैदा होने पर विचार करेगी. बिहार में समय से पहले चुनाव कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि हम कभी भी समय से पहले चुनाव नहीं चाहते. बीजेपी की सोच है कि हर सरकार अपनी लोकतांत्रिक अवधि पूरी करे. हम कभी अस्थिरता में विश्वास नहीं रखते.

अमित शाह ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 185 से ज्यादा सीटें जीतने के साथ यहां बीजेपी की सरकार बनेगी और उनकी पार्टी एक अच्छी और मजबूत सरकार देने के साथ इस प्रदेश को ‘जंगल राज’ की वापसी से मुक्ति दिलाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को आगे कर बीजेपी आने वाला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी, शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा, इस बारे में बीजेपी संसदीय बोर्ड निर्णय करेगा. अभी इसको लेकर कोई बात नहीं हुई है. मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर किसी को पेश किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव के समय केंद्र में उनकी सरकार बनने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के वादे से मुकर जाने के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि इस प्रदेश में अच्छी सरकार बनने पर बिहार को सब कुछ दिया जाएगा. नरेंद्र मोदी सरकार पांच साल के लिए है, न कि कुछ महीनों के लिए. उन्होंने कहा कि न केवल बिहार का विकास, बल्कि पूरे पूर्वी भारत का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता वाले एजेंडे में है.

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे के अनुसार बिहार को उसका हक मिलेगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो कहना था, वह कह चुके हैं.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement