नरेन्द्र मोदी को बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार बनाने के समर्थन का संकेत देते हुए इसकी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी ने कहा कि देश और पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पसंद को लेकर आश्वस्त हैं और अब निर्णय करना संसदीय बोर्ड पर निर्भर है.
स्मृति ईरानी ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक स्थल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत क्या चाहता है, हम जानते हैं कि बीजेपी के कार्यकर्ता क्या चाहते हैं, लेकिन हम यह नहीं जानते कि संसदीय बोर्ड क्या चाहता है.' मोदी को बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में न तो पुष्टि कर सकती हैं और न ही इससे इनकार कर सकती हैं.
उन्होंने कहा, 'बैठक में हुई चर्चा से मीडिया को अवगत कराया जाएगा.' उन्होंने कहा कि मीडिया में लालकृष्ण आडवाणी को मोदी के खिलाफ बताया जाना उचित नहीं है. ईरानी ने कहा कि बैठक काफी सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हो रही है.