scorecardresearch
 

भूमि बिल पर वोटिंग के दौरान गायब 24 सांसदों को PM ने बीच बैठक में खड़ा किया

मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले सुबह साढ़े नौ बजे बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. यूं तो इस बैठक में पीएम अपनी विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देने वाले थे, लेकिन बैठक के दौरान उन 24 सांसदों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी जो भूमि अधि‍ग्रहण बिल पर वोटिंग के दौरान सदन से गायब थे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

संसद में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले सुबह साढ़े नौ बजे बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. यूं तो इस बैठक में पीएम अपनी विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देने वाले थे, लेकिन बैठक के दौरान उन 24 सांसदों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी, जो भूमि अधि‍ग्रहण बिल पर वोटिंग के दौरान सदन से गायब थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने उन 24 सांसदों का नाम लिया, जो बिल पर वोटिंग के दौरान अनुपस्थ‍ित थे. बताया जाता है कि अनुपस्थि‍त सांसदों से नाराज प्रधानमंत्री ने सभी 24 सांसदों को भरी बैठक में खड़े होने को कह दिया. पीएम ने कहा, 'आप सभी 24 सांसद खड़े हो जाइए ताकि बाकी लोग आपको देख सकें.'

गौरतलब है कि अनुपस्थि‍त सांसदों में वरुण गांधी, पूनम महाजन, बाबुल सुप्रीयो ओर प्रतिमा मुंडे भी शामिल थे. इस बैठक में राज्यसभा में बिल को पास करवाने को लेकर सरकार की रणनीति पर भी चर्चा हुई. विपक्ष के भारी विरोध के बीच सरकार ने लोकसभा में भूमि अधि‍ग्रहण बिल को पास करवा लिया है, लेकिन राज्यसभा में उसके सामने बड़ी चुनौती है. राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत की कमी है. दूसरी ओर, विपक्ष ने बिल के खि‍लाफ संगठि‍त होकर सरकार से मोर्चा ले लिया है.

Advertisement
Advertisement