scorecardresearch
 

पारदर्शिता अच्छी, पर मीडिया को दूर रखें: मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पारदर्शिता अच्छी बात है, लेकिन इसकी अपनी सीमाएं हैं और मीडिया को प्रक्रियाओं तथा विचार विमर्श से दूर रखना चाहिए, क्योंकि इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है.

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पारदर्शिता अच्छी बात है, लेकिन इसकी अपनी सीमाएं हैं और मीडिया को प्रक्रियाओं तथा विचार विमर्श से दूर रखना चाहिए, क्योंकि इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है.

Advertisement

सीआईआई के नॉलेज 'कनेक्ट परियोजना' पर बोल रहे पर्रिकर ने कहा कि मीडिया को केवल अंतिम परिणामों व निर्णयों के बारे में बताने के लिए ही बुलाना चाहिए.

पर्रिकर ने कहा, 'कई बार लोग इसलिए बोलते हैं, क्योंकि उन्हें टेलीविजन पर दिखना होता है. उन्हें बाद में इस बात का अहसास होता है कि उन्होंने वह चीज तो कही ही नहीं, जो वह कहना चाहते थे.'

उन्होंने कहा, 'पारदर्शिता अच्छी बात है. लोगों को यह जानना चाहिए कि उनके प्रतिनिधि ने सदन में क्या कहा. मैं सदन की कार्यवाही लाइव दिखाने के पक्ष में हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कई बार यह नाटकीय हो जाता है. कुछ विधायक कैमरे पर होने की वजह से बेवजह बोल जाते हैं.'

उन्होंने यह भी कहा कि भ्रम पैदा करना मीडिया की आदत होती है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मीडिया के लोग अक्सर मुझसे सवाल करते हैं. सवाल अच्छे होते हैं, मैं उनका जवाब भी देता हूं. लेकिन कुछ मीडियाकर्मियों को न तो सवाल का पता होता है और न ही जवाब का. वे केवल भ्रम पैदा करना चाहते हैं.' हाल के दिनों में पर्रिकर कई मौकों पर मीडिया को आड़े हाथों ले चुके हैं.

Advertisement
Advertisement