एक्स सर्विसमैन रामकिशन के सुसाइड करने से शुरू हुआ बवाल फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर लड़ाई आगे भी जारी करने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इन पार्टियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. नकवी का कहना है ऐसे लोग पार्ट टाइम पॉलिटिशन होते हैं और फुल टाइम पॉलिटिक्स करते हैं, उनका काम सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकना है. ये लोग महज सवाल खड़े करते हैं.
नकवी का यह भी कहना है कि अगर इस घटनाक्रम को सूत्रों के साथ जोड़ें तो ऐसे लोगों ने सर्जिकल साइकिल सवाल उठाया, सिमी के आतंकी मारे जाने पर सवाल उठाया. उसके बाद अब वन रैंक वन पेंशन की मांग पर पूरे देश में भ्रम पैदा कर रहे हैं. नकवी ने कहा, 'पहली बात यह है सरकार वन रैंक वन पेंशन की मांग पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सरकार कई बार इस बात को कह चुकी हैं, पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें. वह लोग सवाल को खड़ा कर रहे हैं जिनको जवाब देना चाहिए. 40 साल से कुंडली मारकर बैठे रहे, पूरे विषय पर. सवाल कर रहे हैं जिनको जवाब देना था. वह अपने जवाब से बच रहे हैं. इनका प्रपंच बंद होना चाहिए.'
मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि ज्यादातर लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट हैं. लेकिन कुछ लोग बेसुरा बोलते हैं, अलग राग अलापते हैं. जो कुछ भी हुआ है, पूरे मामले की एजेंसी जांच करेगी. न राहुल गांधी का कार्यालय इसमें कुछ कर सकता है न हम इसमें कुछ कर सकते हैं केवल जांच एजेंसी आई जांच करके बता सकती हैं. नकवी का कहना है कि वह लोग सुसाइड करने वाले एक्स सर्विसमैन के परिवार से मिलने नहीं, बल्कि वह तो प्रपंच और राजनीति करने गए थे. पुलिस की भूमिका पर उठे सवालों पर नकली का कहना है कि पुलिस ने जो भी किया अपना काम किया, जो भी उनको ठीक लगा.