scorecardresearch
 

कब, कहां लगेगा आंशिक सूर्यग्रहण

देश के किन-किन हिस्सों में सूर्यग्रहण का क्या वक्त होगा. सबसे ज्यादा देर तक सूर्यग्रहण जहां देखा सकेगा वो जगह है श्रीनगर, श्रीनगर में ग्रहण दोपहर 2 बजकर 37 मिनट से 4 बजकर 18 मिनट तक देखा जा सकेगा. यहां सबसे ज्यादा 18 फीसदी सूर्यग्रहण दिखाई देगा.

Advertisement
X

नए साल के साथ ही ग्रहों के राजा सूर्य पर पड़ने वाली है काली छाया. आज दोपहर सूरज पर एक काली छाया मंडराने लगेगी और देखते ही देखते साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ने लगेगा.

Advertisement

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश के किन-किन हिस्सों में सूर्यग्रहण का क्या वक्त होगा. सबसे ज्यादा देर तक सूर्यग्रहण जहां देखा सकेगा वो जगह है श्रीनगर, श्रीनगर में ग्रहण दोपहर 2 बजकर 37 मिनट से 4 बजकर 18 मिनट तक देखा जा सकेगा. यहां सबसे ज्यादा 18 फीसदी सूर्यग्रहण दिखाई देगा.

जम्मू में ये ग्रहण 2 बजकर 42 मिनट से 4 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. दिल्ली में यह नजारा दोपहर 3 :11 मिनट से 3:52 मिनट तक नजर आएगा. जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ग्रहण दोपहर 3:14 मिनट से 3:50 मिनट तक रहेगा.

वहीं देहरादून में ग्रहण दोपहर 3:05 मिनट से 4:01 मिनट तक रहेगा. चंडीगढ़ में सूर्य ग्रहण दोपहर 2:57 मिनट से 4:05 दोपहर मिनट तक लगेगा. बीकानेर में दोपहर 2:51 मिनट से 3:58 मिनट तक लोग सूर्य ग्रहण को देख सकेंगे. जयपुर में दोपहर 3:19 मिनट से 3:41 मिनट तक.

Advertisement

जबकि अमृतसर में दोपहर 2:45 मिनट से 4:11 मिनट तक सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. वहीं वाराणसी में सूर्य ग्रहण 03:10 मिनट से लेकर 03:50 मिनट तक लगेगा. सबसे कम समय का सूर्यग्रहण अजमेर में लगेगा जो 03:13 मिनट से 03:43 मिनट तक का होगा.

गुजरात के द्वारका में भी 3 बजकर 7 मिनट से 3 बजकर 28 मिनट तक सूर्यग्रहण पड़ेगा. लेकिन यहां सूर्य पर सबसे कम ग्रहण लगेगा. अजमेर और जयपुर में भी करीब तीन बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 41 मिनट तक सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा.

शिमला में सूर्यग्रहण 2 बजकर 57 मिनट से दिखाई देगा और 4 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. चंडीगढ़ में भी करीब 2 बजकर 58 मिनट से सूर्यग्रहण दिखेगा और 4 बजकर 5 मिनट तक रहेगा.

जाहिर है दशक के इस पहले आंशिक सूर्यग्रहण को देखने की ख्वाहिश हर किसी के मन में होगी. वहीं देश के तमाम खगोलविद भी इस सूर्य ग्रहण में अपनी दिलचस्पी को लेकर उन जगहों का रुख कर रहे हैं. जहां से इसे साफ-साफ देखा जा सके.

Advertisement
Advertisement