क्या दिल्ली मेट्रो में अब ग़ुंडो की भर्ती होने लगी है. ये सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि मेट्रो के एक स्टेशन पर एक यात्री को बुरी तरह मारापीटा गया. हालांकि डीएमआरसी ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर गाज़ गिरा दी है और विधिवत जांच के आदेश दे दिए हैं.
कस्टमर केयर स्टॉफ़ और स्टेशन कंट्रोलर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
मामला पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्टेशन का है. पेशे से इंजीनियर स्वास्तिक वर्मा का आरोप है कि मेट्रो कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की और सुरक्षा कर्मियों ने इतना मारा कि उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.
आरोपों के मुताबिक स्वास्तिक ने अक्षरधाम स्टेशन पर रिचार्ज कार्ड बनवाया, लेकिन बची हुई रकम लौटाने के लिए कस्टमर केयर विंडो पर खुदरा पैसे नहीं थे. वहां बैठे शख्स ने स्वास्तिक से कहा कि जब वो कड़कड़डूमा स्टेशन पर उतरेंगे तो वहीं पैसे मिल जाएंगे.
जब कड़कड़डूमा स्टेशन पर स्वास्तिक ने अपने रुपए मांगे तो उन्हें गालियां मिलीं और सीआईएसएफ़ के जवानों ने इस कदर पीटा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.