हिन्दुओं के सर्वोच्च तीर्थ के रूप में स्थापित चमोली जिले में बद्रीविशाल मंदिर को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलवा आ जाने से सैकडों तीर्थ यात्री बुधवार से फंसे हुए हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चमोली के पास छिनका तथा रतूडा के पास भूस्खलन के चलते सडक पर बुधवार को भारी मलबा आ गया था, जिससे दोनों तरफ सैकडों वाहन और यात्री फंसे पड़े हैं. सूत्रों के अनुसार, सीमा सडक संगठन के कर्मचारियों का जत्था मलबे को हटाने में जुटा हुआ है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मलबा हटाया नहीं जा सका है.