एयर इंडिया के एक बोइंग 747 विमान में बुधवार को तकनीकी खामी आने के बाद उसमें सवार 350 से अधिक यात्री जेद्दा हवाईअड्डे पर फंस गए. इनमें आईयूएमएल के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर भी थे. एयरलाइन ने यात्रियों को वापस लाने के लिए आज मुंबई और दिल्ली से दो विमान भेजे.
एयरलाइन के एक अधिकारी ने यहां बताया कि जेद्दा-कोझिकोड की विमान संख्या एआई-962 के यात्रियों ने कई घंटे जेद्दा के किंग अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर काटे, जिसके बाद उन्हें विमानन कंपनी ने पास के होटलों में ठहराया.
उन्होंने बताया कि दो एयरबस ए-320 विमानों को आज दिल्ली और मुंबई से फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए भेजा गया. एयर इंडिया के बोइंग 747-400 विमान में करीब 400 यात्री बैठ सकते हैं वहीं बी 747-300 विमान में 342 सीटें होती हैं.
विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खामी नजर आने के बाद एयर इंडिया ने आज कोझिकोड और हैदराबाद के लिए अपनी उड़ानों के प्रस्थान समय में बदलाव किया.
जेद्दा से मिली खबरों के मुताबिक फंसे हुए यात्रियों में अनेक बुजुर्गों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आज भेजे गए दो विमानों में से एक आज रात लौटेगा वहीं दूसरा कल सुबह लौटेगा.