बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोप में यहां 53 वर्षीय एक पादरी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि अयानवरम स्थित फेथ असेंबली के फादर सेल्वाराज को दो महिलाओं द्वारा लगाये गये आरोप के बाद कल गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि चर्च से जुड़ी दो महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
पुलिस ने बताया कि पादरी का एक महिला स्वयंसेवी के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध था और उसने इस महिला से 3.5 लाख रूपये तथा सोने के गहने भी उधार लिये थे, जिसे उसने अभी वापस नहीं किया है.
उन्होंने बताया कि पादरी ने एक अन्य महिला से कथित तौर पर 63,000 रुपये और कुछ जेवरात भी लिये थे.