scorecardresearch
 

कुरान जलाने की योजना पर ‘दोबारा विचार’ कर रहा है पादरी

एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत 9/11 की बरसी पर कुरान जलाने की घोषणा करने वाले पादरी ने अब कहा है कि अपने इस फैसले के बारे में वह ‘दोबारा विचार’ कर रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत 9/11 की बरसी पर कुरान जलाने की घोषणा करने वाले पादरी ने अब कहा है कि अपने इस फैसले के बारे में वह ‘दोबारा विचार’ कर रहा है. इसके कुछ ही देर पहले पादरी ने घोषणा की थी कि उसने कुरान की 200 प्रतियां जलाने की अपनी योजना रद्द कर दी है.

थोड़ी ही देर बाद पादरी टेरी जोंस ने कहा कि वह अपनी इस योजना के बारे में ‘दोबारा विचार’ कर रहा है क्योंकि फ्लोरिडा के इमाम ने उससे ‘झूठ’ बोला कि ग्राउंड जीरो के पास प्रस्तावित मस्जिद और इस्लामिक सेंटर को कहीं और बनाने की योजना बन रही है.

जोंस ने कहा, ‘मैं बहुत व्यथित और अपमानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि अगर उनकी यह बात सही है, तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर हमसे झूठ बोला.’ इसके पहले फ्लोरिडा के मुस्लिम नेता इमाम मुहम्मद मुसरी ने कहा कि ग्राउंड जीरो मस्जिद को दूसरे स्थान पर ले जाने की कोई योजना नहीं है, जैसा जोंस ने दावा किया था. मुसरी इससे एक दिन पहले जोंस के साथ एक पत्रकार वार्ता में दिखे थे.

Advertisement

{mospagebreak}जोंस ने कहा था कि मुसरी के साथ हुए समझौते के बाद गिरजाघर ने कुरान जलाने की योजना को ‘अस्थाई तौर पर रोक’ दिया है.

हालांकि इस समझौते की खबर आते ही मुसरी और इस्लामिक सेंटर के इमाम फैजल अब्दुल रउफ ने इस दावे का खंडन किया. रउफ ने एक वक्तव्य में कहा, ‘मुझे खुशी है कि पादरी जोंस ने कुरान नहीं जलाने का फैसला किया है, हालांकि मेरी पादरी जोंस या इमाम मुसरी से कोई बात नहीं हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उनकी इस घोषणा से बहुत आश्चर्य हुआ है.’ पादरी जोंस के एक साथी ने कहा कि कुरान जलाने की योजना तब तक के लिए स्थगित कर दी गई है, जब तक न्यूयार्क में प्रस्तावित बैठक की पुष्टि नहीं हो जाती.

गिरजाघर के पादरी जोंस के सहयोगी वायने सेप ने कहा कि कुरान जलाने के फैसले के पहले गिरजाघर 24 घंटे प्रतीक्षा करेगा कि क्या बैठक होने जा रही है.

पादरी की इस योजना की पूरी दुनिया में आलोचना हुई थी. कई मुस्लिम देशों के शासकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा था कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें.

ओबामा ने कहा था कि पादरी के इस कदम के बाद ‘अल-कायदा में नई भर्तियों’ में काफी मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement