scorecardresearch
 

पासवान ने की हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध की मांग

केंद्रीय इस्‍पात व रसायन मंत्री रामविलास पासवान ने कुछ हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि सांप्रदायिक गतिविधियों के कारण राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ, विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर रोक लगाई जानी चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्रीय इस्‍पात व रसायन मंत्री रामविलास पासवान ने कुछ हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि सांप्रदायिक गतिविधियों के कारण राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ, विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर रोक लगाई जानी चाहिए.

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्‍यक्ष पासवान ने पत्रकारों से कहा कि जिस तरह 'सिमी' पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसी तरह आरएसएस, विहिप व बजरंग दल पर भी रोक लगा देनी चाहिए. उन्‍होंने आरोप लगाया कि ये संगठन सांप्रदायिक गतिविधियों में लिप्‍त हैं और दूसरे धर्म के लोगों व उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के काम में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement