scorecardresearch
 

बाबा रामदेव ने आटा नूडल्स के लिए नहीं ली FSSAI की इजाजत, पतंजलि की सफाई- अलग से लाइसेंस जरूरी नहीं

दो मिनट में लोगों की भूख मिटाने का दावा करने वाले नूडल्स के बाजार को एक और बड़ा झटका लग सकता है. बीते दिनों 'मैगी' पर बवाल के बाद अब योग गुरु रामदेव द्वारा हाल ही लॉन्च किया गया 'पतंजलि आटा नूडल्स' विवादों में है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधि‍करण (FSSAI) का कहना है कि योग गुरु की कंपनी ने नूडल्स लॉन्च करने से पहले जरूरी मंजूरी नहीं ली है.

Advertisement
X
आटा नूडल्स लॉन्च करते योग गुरु रामदेव और बालकृष्ण
आटा नूडल्स लॉन्च करते योग गुरु रामदेव और बालकृष्ण

Advertisement

दो मिनट में लोगों की भूख मिटाने का दावा करने वाले नूडल्स के बाजार को एक और बड़ा झटका लग सकता है. बीते दिनों 'मैगी' पर बवाल के बाद अब योग गुरु रामदेव द्वारा हाल ही लॉन्च किया गया 'पतंजलि आटा नूडल्स' विवादों में है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधि‍करण (FSSAI) का कहना है कि योग गुरु की कंपनी ने नूडल्स लॉन्च करने से पहले जरूरी मंजूरी नहीं ली है.

पतंजलि की सफाई
बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारवाला ने कहा कि आटा नूडल्स के मामले में पंतजलि ने FSSAI के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि हमें FSSAI से सेंट्रल कैटेगरी में पास्ता का लाइसेंस मिला हुआ है और FSSAI की परि‍भाषा के मुताबिक, नूडल्स पास्ता के अंतर्गत आता है.

दिलचस्प बात यह है कि जहां एक ओर FSSAI के अधि‍कारी ने अप्रूवल नहीं दिए जाने की बात कही है, वहीं 'पतंजलि आटा नूडल्स' के पैकेट पर FSSAI की ओर से दिया गया लाइसेंस नंबर छपा हुआ है. अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' को FSSAI के चेयरपर्सन आशीष बहुगुणा ने बताया, 'पतंजलि आटा नूडल्स को हमारी ओर से कोई अप्रूवल नहीं मिला है. इस बाबत मुझे जानकारी मिली है और हम इसके खि‍लाफ काम कर रहे हैं.' बहुगुणा FSSAI के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधि‍कारी का भी पदभार संभाल रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 'मैगी' नूडल्स पर बैन के ठीक बाद योग गुरु रामदेव ने नूडल्स बाजार में दस्तक देने की घोषणा की थी. बीते सोमवार को ही उनकी कंपनी पतंजलि ने 'आटा नूडल्स' को बाजार में लॉन्च किया है, जिसके पैकेट पर FSSAI की ओर से लाइसेंस नंबर 10014012000266 छपा है. बहुगुणा कहते हैं, 'जिस प्रोडक्ट को अप्रूव ही नहीं किया गया है, उसे लाइसेंस नंबर कैसे मिल सकता है? राज्य सरकार किसी भी प्रोडक्ट के लिए मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस देती है, लेकिन इसके लिए जरूरी अप्रूवल FSSAI द्वारा दिया जाता है. लेकिन जब पतंजलि आटा नूडल्स को अप्रूव ही नहीं किया गया तो लाइसेंस नंबर कैसे मिल गया. मैं नहीं जानता कि लाइसेंस कैसे मिला.'

क्या कहना है पतंजलि आयुर्वेद का
दूसरी ओर, योग गुरु रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारवाला इस पूरे विवाद पर कहते हैं, 'FSSAI की ओर से इसी साल अगस्त में जारी नियमों के अनुसार नूडल्स को लॉन्च करने के लिए अलग से लाइसेंस लेने पर कोई रोक नहीं है. जब हमारे पास पूरे कागजात आ जाएंगे तो हम इस ओर आगे जवाब देंगे.'

FSSAI के सूत्रों की मानें तो रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड एक एफएमसीजी वेंचर है और इसने अभी तक नूडल्स के अप्रूवल के लिए कोई आवेदन नहीं किया है. FSSAI के एक अधि‍कारी कहत हैं, 'हमें नहीं पता नूडल्स में क्या है?' FSSAI फूड लाइसेंसिंग और रजिस्ट्रेशन सिस्टम की जानकारी के मुताबिक, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड पार्क और हर्बल पार्क को जिन चीजों के मैन्यूफैक्चरिंग की अनुमति है, उनमें नूडल्स शामिल नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement