योग गुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि फूड पार्क में हुई हिंसा का एक और वीडियो मंगलवार को सामने आया है. इस वीडियो में उपद्रवी साफ कार पर हमला करते दिख रहे हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी दलजीत सिंह, धर्मेंद्र चौहान तलवार, फरसा और लाठी के साथ लोगों पर हमला कर रहे हैं और तोड़-फोड़ कर रहे हैं.
आपको बता दें कि फूड पार्क में फैक्ट्री कर्मचारियों और ट्रक यूनियन के सदस्यों के बीच जमकर झड़प हुई थी. फूड पार्क पर ग्रामीणों ने भी हमला किया था, इस झगड़े में एक दर्जन से ज्यादा ट्रक और गाड़ियों को तोड़ा-फोड़ा गया था.
इस घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जबकि फायरिंग में एक की मौत भी हो गई है. मामले में पुलिस ने रामदेव के छोटे भाई रामभगत को गिरफ्तार भी किया है.
घटना के बाद ही पुलिस ने फूडपार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने बाबा रामदेव से भी पूछताछ की है.