scorecardresearch
 

शनिवार, रविवार को बंद रहेंगे पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन

मध्य दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की सड़कों पर होने वाली स्पर्धाओं के चलते शनिवार और रविवार को पटेल चौक तथा केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के कुछ प्रवेश द्वार भी बंद रहेंगे.

Advertisement
X

मध्य दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की सड़कों पर होने वाली स्पर्धाओं के चलते शनिवार और रविवार को पटेल चौक तथा केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के कुछ प्रवेश द्वार भी बंद रहेंगे.

Advertisement

14 अक्तूबर को समापन समारोह के दौरान भी इन तीन स्टेशनों पर ये ही पाबंदियां रहेंगी. पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को सुबह पांच से 10 बजे तक, रविवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक और 14 अक्तूबर को सुबह पांच से पूर्वाह्न 11 बजे तक ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस की सलाह पर नौ, दस तथा 14 अक्तूबर को इस समयावधि में पटेल चौक तथा केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.’ उन्होंने बताया, ‘राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इन दिनों आम जनता के लिए केवल ‘ए‘ और ‘बी’ ब्लाक के प्रवेश और निकास द्वारा खुलेंगे जिनमें गेट क्रमांक 1, 2, 7 और 8 हैं.’

हालांकि इन पाबंदियों के बावजूद मेट्रो ट्रेन परिचालन सामान्य तौर पर होगा. अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय या पटेल चौक मेट्रो स्टेशनों पर आने की सोच रहे यात्री जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर मार्ग पर उद्योग भवन स्टेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement