गुजरात में पटेल आरक्षण के अगुआ हार्दिक पटेल को रिवर्स दांडी मार्च की
इजाजत नहीं दी गई. सूरत और नवसारी में धारा 144 लागू कर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं. हार्दिक रविवार को दांडी से अहमदाबाद तक उल्टा मार्च करने वाले थे. जिला कलेक्टर ने इजाजत देने से मना कर दिया.
We reject permission to take out the 'reverse Dandi march': Remya Mohan, Navsari district Collector pic.twitter.com/4wzdXE4S7C
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
इजाजत न मिलने के बाद हार्दिक ने मार्च रद्द कर दिया. लेकिन सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि यदि पटेल आरक्षण पर हफ्तेभर में फैसला नहीं हुआ तो रैली करेंगे.
पहले बिना मंजूरी ही मार्च का था प्लान
हार्दिक की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) ने पहले सरकार की मंजूरी के बिना ही मार्च करने को कहा था. हालांकि बाद में फैसला हुआ कि राज्य सरकार की मंजूरी के बाद ही मार्च किया जाएगा.