scorecardresearch
 

पठानकोट हमला: DNA टेस्ट में दो और आतंकी मारे जाने की पुष्टि नहीं

पठानकोट एयरबेस से जो डीएनए सैंपल लिए गए थे, उससे यह तो पता लगता है कि वह किसी पुरुष के सैंपल हैं लेकिन डीएनए एक व्यक्ति का है या दो का, स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

Advertisement
X
जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी पठानकोट हमले की साजिश
जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी पठानकोट हमले की साजिश

Advertisement

पठानकोट हमले में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर जारी संशय पर फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद भी कोई पुख्ता जानकारी मिलती नहीं दिख रही है. इस ओर कथि‍त दो आतंकियों की डीएनए रिपोर्ट सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है, क्योंकि सरकारी दावे से इतर 2 आतंकियों की संख्या को लेकर रिपोर्ट के बल पर कुछ भी स्पष्ट दावा नहीं किया जा सकता.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, पठानकोट एयरबेस से जो डीएनए सैंपल लिए गए थे, उससे यह तो पता लगता है कि वह किसी पुरुष के सैंपल हैं, लेकिन डीएनए एक व्यक्ति का है या दो का यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

बता दें कि पठानकोट हमले में मारे गए आतंकियों में से सिर्फ 4 के शव मिले थे. जबकि सरकार ने छह आतंकियों के मारे जाने का दावा पेश किया था. यह रिपोर्ट चंडीगढ़ की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (सीएफएसएल) ने तैयार की है.

Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मार्च में संसद में सीएफएसएल रिपोर्ट का हवाला देकर यह बयान दिया था कि पठानकोट एयरबेस से जो जला हुआ मैटिरियल मिला था, उसकी जांच से पता लगता है कि यह दो आतंकियों के अवशेष हैं.

Advertisement
Advertisement