गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पठानकोट आतंकी हमले को अंजाम देने वालों के बारे में उपलब्ध कराई गई सूचनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने के पाकिस्तान के आश्वासन पर अविश्वास करने का भारत के पास कोई कारण नहीं है.
हमले को लेकर पाकिस्तान ने उचित कार्रवाई करने का वादा किया था लेकिन अब उसका कहना है कि भारत से मिले सबूत नाकाफी हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब भारत से आतंकवादियों की आवाज और फिंगरप्रिंट के नमूने सबूत के तौर पर मांगे जाएंगे.
राजनाथ ने यहां एक समारोह से इतर कहा, 'पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह प्रभावी कार्रवाई करेगी और मैं समझता हूं कि हमें इंतजार करना चाहिए.' गृह मंत्री ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान ने भारत सरकार को आश्वासन दिया है, इसलिए उनके ऊपर इतनी जल्दी अविश्वास करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'उनके(पाकिस्तान के) ऊपर अविश्वास करने का इतनी जल्दी कोई कारण नहीं है.' आतंकी हमले के बाद भारत ने कहा था कि उसने पाकिस्तान को आतंकी हमले को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई करने योग्य खुफिया सूचना उपलब्ध कराई है.
सरकार ने कहा है कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की फोन पर हुई बातचीत के दौरान हमारे प्रधानमंत्री ने पुरजोर तरीके से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने को कहा है. इसने कहा है कि आतंकी हमले के संबंध में कार्रवाई करने योग्य खुफिया सूचना और पाकिस्तान में इसे अंजाम देने वाले के साथ संबंधों की जानकारी पाकिस्तानी पक्ष को प्रदान की गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने तत्परता से और निर्णायक कार्रवाई करने का वादा किया है. अब हम तत्परता से और निर्णायक कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं.
पाकिस्तान से कल आई खबरों में कहा गया है कि पठानकोट हमले के संबंध में वहां की कानून अनुपालन एजेंसियों ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है.