scorecardresearch
 

आतंकी हमले से खफा कांग्रेस ने PM मोदी पर दागे 5 सवाल

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पठानकोट में हुआ हमला देश पर हमला है, इसे साधारण घटना नहीं कहा जा सकता.

Advertisement
X

Advertisement

पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान से बातचीत जारी रखने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हमले कि निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि बातचीत का माहौल कहां है.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, 'पठानकोट में हुआ हमला देश पर हमला है, इसे साधारण घटना नहीं कहा जा सकता. नए साल की शुरुआत एक भयंकर पीड़ा से हुई है. यह मानवता पर किया गया हमला है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को विश्वास में लें और विपक्ष के नेताओं से बातचीत करें.

आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करना होगा
पाकिस्तान से बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी यह बताएं कि किस आधार पर कहा जा रहा है कि बातचीत का माहौल है. आतंकवाद के खिलाफ भारत-पाकिस्तान को मिलकर काम करना होगा. शर्मा ने कहा, 'बीते साल अगस्त में एनएसए स्तर की बातचीत रद्द होने के बाद अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच बैंकॉक में क्या बात हुई और क्या सहमति बनी इसकी जानकारी दी जाए.'

Advertisement

NSA के काम-काज पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि रूस के उफा में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद जो कुछ सामने आया है वह गुरदासपुर और फिर पठानकोट में बड़ा आतंकी हमला है. उन्होंने कहा कि NSA का काम सलाह देना है और उन्हें अपना काम सही से करना चाहिए ताकि देश को शर्मिंदा ना होना पड़े. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से सवाल किए. ये हैं कांग्रेस के सवाल-

1. बैंकॉक में दोनों देशों के NSA के बीच क्या बातचीत हुई?
2. प्रधानमंत्री किस वादे पर लाहौर गए थे?
3. जब मोदी लाहौर गए तो एयरपोर्ट पर PAK के एनएसए मौजूद नहीं थे. क्या यह एक संकेत था?
4. 26/11 हमले के दोषी लखवी को सजा देने की मांग की गई थी, उसका क्या हुआ?
5. सरकार किस भरोसे पर पाकिस्तान से बातचीत के लिए राजी है?

Advertisement
Advertisement