पठानकोट हमले पर योगगुरु रामदेव पाकिस्तान पर जमकर बरसे. रामदेव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दें. अगर वो हमारा एक जवान मारे तो हम उसके 10 जवान मार गिराएं. आतंकवाद की बात आती है तो हम ही हमेशा बचाव की मुद्रा में क्यों आ जाते हैं.'
हम हमेशा सबूत देते हैं, अब उसे सबूत मांगने दो
रामदेव ने कहा कि हम पाकिस्तान को उसकी आतंकी घटनाओं के खिलाफ हमेशा सबूत देते हैं. अब हमें उसके आतंकी ठिकानों पर हमला करना चाहिए. फिर उन्हें सबूत मांगने दो. उन्होंने कहा- 'पाकिस्तान के सामने हम सबूत पेश करें, यह बुजदिली है. उनको ऐसा सबक सिखाएं कि वो सबूत मांगना भूल जाएं.' भारत ताकतवर देश है. हमें हमेशा अटैकिंग मोड में ही रहना चाहिए.
Jo wahan aatankvaadiyon ke training camps chalte hain, wahan jaa kar ke unhe dhwast karein,kya dikkat hai? -Ramdev pic.twitter.com/ZrZ690czij
— ANI (@ANI_news) January 9, 2016
रामदेव ने वक्त भी ऐसा चुना...
रामदेव ने ये बातें उस वक्त कहीं, जब पीएम पठानकोट के दौरे पर थे. मोदी ने पठानकोट एयरबेस का जायजा लिया. साथ ही बॉर्डर इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया. पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी तड़के साढ़े तीन बजे आतंकी हमला हुआ था. इसमें हमारे सात जवान शहीद हो गए थे. हमारे सुरक्षा बलों ने सभी छह आतंकी मार गिराए थे.
पाकिस्तान से ही आए थे आतंकी
भारत ने इस हमले के सबूत भी पाकिस्तान को सौंप दिए हैं. आतंकियों के फुटप्रिंट्स से पता चला है कि उन्होंने जो जूते पहने थे वे पाकिस्तानी ब्रांड के थे. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने हमले के बाद अपनी वेबसाइट पर जश्न का ऐलान भी किया . बावजूद इसके पाकिस्तान हुकूमत की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.