scorecardresearch
 

SP के अपरहण के बाद, 24 घंटे में आतंकवादियों को नहीं ढूंढ़ पाईं सुरक्षा एजेंसियां

नए साल के जश्न के मौके पर पंजाब के पठानकोट में आतंकवादियों ने हमला करके जश्न को खौफनाक धमाकों में तब्दील कर दिया. इस हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की कुछ कमियां भी सामने आईं हैं.

Advertisement
X
पठानकोट में आतंकी हमला
पठानकोट में आतंकी हमला

Advertisement

पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के ठिकाने पर शुक्रवार देर रात 3.30 बजे हुए आतंकवादी हमले से ठीक 24 घंटे पहले आतंकवादियों ने उसी इलाके से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का अपहरण किया था, पर सुरक्षा एजेंसियां हमला होने तक आतंकवादियों का पता नहीं लगा पाईं.

पठानकोट में हमले के कुछ दिन पहले खुफिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 15 आतंकवादी 30 से 31 दिसम्बर को पाकिस्तान से भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं. इसके बाद पंजाब के सभी रक्षा प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट कर दिया गया था. चार आतंकवादियों ने गुरुवार रात पुलिस अधीक्षक (एसपी) सलविंदर सिंह का अपहरण कर लिया था, लेकिन 24 घंटे बाद भी सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकवादियों को ढूंढ़ने में नाकाम रहीं, इस दौरान आतंकवादियों ने आईएएफ के ठिकाने पर हमला भी कर दिया.

Advertisement

आतंकियों द्वारा किडनैप किए गए एसपी सलविंदर सिंह ने बताया कि आतंकवादी सेना की ड्रेस में थे और बिना किसी डर के इलाके में घूम रहे थे. चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि खोज और तलाशी अभियान हल्का था, क्योंकि सुरक्षा बल 24 घंटे बाद भी आतंकवादियों को नहीं खोज पाए.

सलविंदर ने बताया कि वह और उनके साथी गुरुवार को अपनी गाड़ी से एक धर्मस्थल जा रहे थे, और उसी दौरान चार आतंकवादियों ने उन्हें रोका. अधिकारी ने बताया कि उन चार आतंकवादियों में से एक ने गाड़ी चलानी शुरू की और धीरे-धीरे उन सभी को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर वाहन से बाहर फेंक दिया गया. सिंह के साथियों में से एक राजेश कुमार पर आतंकवादियों ने हमला किया और उनका गला रेत दिया. कुमार को पठानकोट के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खबर लिखने तक हमला करने वाले 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, साथ ही एक आतंकी के छुपने की आशंका है, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. इस हमले में एक एयरफोर्स कमांडो और 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. पिछले साल 27 जुलाई को पंजाब के गुरदासपुर जिले में दीनानगर कस्बे के पास पाकिस्तान के कुछ आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित सात लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement