छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आजतक के सीधीबात कार्यक्रम में इंडिया टुडे के एडीटर प्रभु चावला से कहा कि नक्सली समस्या पर केंद्र और राज्य सरकार को साथ मिलकर चलना होगा तभी इस समस्या का उचित समाधान हो पाना संभव है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन कम रहे हैं और हम व्यवस्था को सुधार रहे हैं. सुरक्षा पर खर्चा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या को समझना जरूरी है. नक्सली समस्या से निपटना राज्य पुलिस के लिए मुश्किल काम है. हालांकि अब नई फोर्स नक्सलियों से लड़ने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि आज आठ राज्यों में नक्सली सक्रिय हैं. उनसे निपटने के लिए हमें नई तकनीक की जरूरत है. नक्सली समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सोचना होगा. यहां एक बात जरूरी है. इस मसले पर हमें विशेषज्ञों की राय को अहमियत देनी होगी. जिसे हमें समझना होगा.
केंद्र के साथ नक्सली मसले पर मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा, नक्सली समस्या पर केंद्र से कोई मतभेद नहीं हैं. हम गृहमंत्री चिदंबरम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मसले पर उन्हें चिदंबरम से कोई शिकायत नहीं है.
{mospagebreak}हालांकि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की रणनीति स्पष्ट और साफ होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नक्सलवाद से लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है. इस मसले पर बातचीत होनी चाहिए. मैं बातचीत का विरोधी नहीं हूं. लेकिन यह बहस का मुद्दा नहीं है. फिर भी राज्य सरकार हर मसले पर बातचीत करने के लिए तैयार है.
यह पूछे जाने पर कि क्या नक्सली समस्या से निपटने में नाकाम रहे गृहमंत्री चिदंबरम को इस्तीफा देना चाहिए मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि इस्तीफा समस्या का हल नहीं है.
उन्होंने कहा कि रक्षा विशेषज्ञों की राय को अहमियत देते हुए काम करने से आने वाले 5 से 10 साल में इस समस्या से निपटा जा सकता है.
उन्हें और परिवार को नक्सलियों से खतरा है यह पूछने पर उन्होंने कहा कि परिवार और मुझे तो खतरा है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों का विश्वास है जो उन्हें इस खतरे का अहसास होने नहीं देता.
उन्होंने विकास के सपने पर पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो छत्तीसगढ़ को पलायन की पीड़ा से दूर रखने का सपना देखते हैं. बस्तर में ढ़ोल और मंजीरे बजे. छत्तीसगढ़ देश का सर्वश्रेष्ट और सर्वाधिक विकसित राज्य बने.