scorecardresearch
 

प्रभु को किया ट्वीट तो मिली रेल टिकट

रमेश कुमार को इमरजेंसी सहायता के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर आना था लेकिन उन्हें डिब्रूगढ़ राजधानी में कंफर्म टिकट नहीं मिली. इसके बाद 'उदय फाउंडेशन' नाम के एक गैर सरकारी संगठन ने ट्विटर के जरिए रेल मंत्री से संपर्क किया और कुमार के सफर की तत्काल व्यवस्था के लिए मदद मांगी.

Advertisement
X
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अनुरोध के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली के लिए एक मरीज को डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन का टिकट दिलाने में मदद की.

एक रेल अधिकारी ने बताया कि रमेश कुमार को इमरजेंसी सहायता के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर आना था लेकिन उन्हें डिब्रूगढ़ राजधानी में कंफर्म टिकट नहीं मिली. इसके बाद 'उदय फाउंडेशन' नाम के एक गैर सरकारी संगठन ने ट्विटर के जरिए रेल मंत्री से संपर्क किया और कुमार के सफर की तत्काल व्यवस्था के लिए मदद मांगी.

एनजीओ ने कुमार का टिकट नंबर और संपर्क संबंधी ब्यौरा देते हुए तीन फरवरी को ट्विटर पर लिखा, 'कृपया मदद कीजिए, इस मरीज को दिल्ली में आपात चिकित्सीय उपचार की जरूरत है.' एनजीओ ने इस ट्वीट को रेलमंत्री और रेल मंत्रालय के ट्विटर एकाउंट से टैग कर दिया.

Advertisement

रेलमंत्री ने मैसेज देखने के बाद संबंधित अधिकारियों को मरीज के सफर के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उसका टिकट कंफर्म हो गया. उसे व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई और नई दिल्ली तक पूरे सफर में हर तरह की मदद दी गई.'

Advertisement
Advertisement