अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार संजीव त्यागी और गौतम खेतान की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढ़ा दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 13 जनवरी तक कर दी है. पिछले दिनों कोर्ट से इस मामले में गिरफ्तार एस. पी त्यागी को जमानत मिल गई थी, लेकिन संजीव त्यागी और गौतम खेतान की जमानत पर फैसला 4 जनवरी तक के लिये टाल दिया गया था.
गौरतलब है कि त्यागी समेत दूसरे लोगों पर ब्रिटेन की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में हुई गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है, यूपीए सरकार ने फरवरी, 2010 में ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से समझौता किया था. 3600 करोड़ रुपये के समझौते के तहत भारतीय वायुसेना के लिए 12 एडब्ल्यू101 हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे.
इस मामले मे सीबीआई ने हाई कोर्ट में भी एसपी त्यागी को मिली ज़मानत का विरोध करते हुए अर्जी लगायी है जिस पर त्यागी को हाई कोर्ट ने ज़वाब देने के लिए 3 जनवरी तक का वक़्त दिया है. सीबीआई ने खास तौर पर ये अर्जी इसी मकसद से लगायी है कि मामले के दो आरोपियों को इस मामले मे ज़मानत देने से पटियाला कोर्ट को रोका जा सके. क्योंकि समानता के आधार पर त्यागी को मिली ज़मानत के बाद इस ममाले के बाकी आरोपियों को भी ज़मानत मिलने की उम्मीद थी.