पटना पुलिस ने यहां के पटेल नगर इलाके से 24 लेडी मुन्नाभाई को पकड़ा है. पुलिस ने इन लड़कियों को दूसरी लड़कियों की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा.
पटेल नगर के सेंट एल्बर्ट स्कूल में पैरा मेडिकल और डेंटल की परीक्षा देने पहुंची कुछ लड़कियों पर एक्जाम सुपरिटेंडेट को शक हुआ. जब सुपरिटेंडेट ने एडमिट कार्ड से इनसे चेहरों का मिलान किया, तो ज्यादातर धोखेबाज़ निकलीं. इनमें से कुछ ने तो अपना गुनाह कुबूल कर लिया लेकिन कुछ खुद को निर्दोष बता रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.