scorecardresearch
 

पटना ब्लास्टः आतंकी इम्तियाज ने पूछताछ में बताया कि कैसे रची गई थी साजिश

पटना सिलसिलेवार बम धमाके में रंगे हाथों पकड़े गए एक मात्र आतंकी इम्तियाज से पुलिस की पूछताछ का एक्सक्लूसिव फुटेज आज तक के हाथ लगा है.

Advertisement
X
पटना सीरियल ब्लास्ट पर खुलासा
पटना सीरियल ब्लास्ट पर खुलासा

पटना सिलसिलेवार बम धमाके में रंगे हाथों पकड़े गए आतंकी इम्तियाज से पुलिस की पूछताछ का एक्सक्लूसिव फुटेज आज तक के हाथ लगा है. एक्सक्लूसिव फुटेज में इम्तियाज पीने के लिये पानी मांग रहा है. दवा मांग रहा है, उसके बाद बता रहा है कि वो होटल में ठहरा. उसने यह भी बताया कि इंडियन मुजाहिदीन के नए चीफ कमांडर तहसीन ने बम धमाकों के बाद उसे कहां मिलने के लिये कहा था.

Advertisement

पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी बम धमाके के बाद मौके से आईएम का आतंकी पकड़ा गया. इम्तियाज की गिरफ्तारी जांच एजेंसियों के लिये बड़ी कामयाबी साबित हुई. इम्तियाज ने कई धमाकों के अलावा बोध गया ब्लास्ट के बारे में अहम जानकारी दी जो यासिन भटकल की गिरफ्तारी के बाद भी जांच एजेंसियों के लिये पहेली बना हुआ था. इम्तियाज की गिरफ्तारी से बिहार के रांची माड्यूल का भी खुलासा हो गया.

आपको बता दें कि धमाकों के बाद आतंकी इम्तियाज को पटना पुलिस ने रेलवे स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया था जब इम्तियाज और तारिक रेलवे स्टेशन में बम लगा रहे थे. बम लगाते वक्त तारीक की मौत हो गई थी. जबकी इम्तियाज को पुलिस ने धर दबोचा था.

इम्तियाज ने पूछताछ में बताया कि IM का प्लान पूरे देश को दहलाने का है. इसकी निशानदेही पर ही रांची पुलिस और एनआईए ने रांची के एक लॉज में छापेमारी की जहां से आतंक का कैलेंडर मिला. जिससे पता चला कि आईएम एक बार फिर मजबूत हो कर बनारस के कई मंदिर, दिल्ली, राजस्थान के पुष्कर और जैसलमेर में विदेशी टूरिस्ट समेत कई जगह धमाके की साजिश रच चुका है.

Advertisement
Advertisement