scorecardresearch
 

BJP ने तल्‍ख लहजे में कहा, 'नरेंद्र मोदी थे रैली में ब्‍लास्‍ट का निशाना'

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को हुए सीरियल ब्‍लास्‍ट को बीजेपी ने अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर 'सीधा हमला' करार दिया है.

Advertisement
X
मीनाक्षी लेखी
मीनाक्षी लेखी

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को हुए सीरियल ब्‍लास्‍ट को बीजेपी ने अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर 'सीधा हमला' करार दिया है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा, 'इस बात में कहीं से भी संदेह नहीं कि विस्फोट का मकसद बीजेपी की रैली में बाधा पैदा करना था. असल में यह मोदीजी पर सीधा हमला था. इसके लिए केंद्र और बिहार की सरकार जवाबदेह है.'

कोलकाता में पार्टी के एक कार्यक्रम में मीनाक्षी लेखी ने विस्फोटों के लिए केंद्र की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को 'निकम्मी' करार दिया.

लेखी ने आईएसआई से संबंधित टिप्पणी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की. राहुल ने कहा था कि मुजफ्फरनगर हिंसा के पीड़ित मुस्लिम युवकों के साथ आईएसआई संपर्क साधने की कोशिश में है.

गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में बीजेपी की हुंकार रैली से ठीक पहले कम तीव्रता के 7 विस्फोट हुए, जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई है. धमाकों में 50 से ज्‍यादा लोग जख्‍मी हो गए.

Advertisement
Advertisement