scorecardresearch
 

पटना ब्लास्ट: गांधी मैदान में आज भी मिले दो जिंदा बम

पटना में मंगलवार को भी दो जिंदा बम मिले. बम उसी गांधी मैदान से बरामद किए गए, जहां रविवार को नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान धमाके हुए थे. हैरानी होती है कि जिस मैदान पर सारी निगाहें गड़ी हुई हों, वहां अभी तक बम मिल रहे हैं.

Advertisement
X
दो और जिंदा बम मिले
दो और जिंदा बम मिले

पटना में मंगलवार को भी दो जिंदा बम मिले. बम उसी गांधी मैदान में मिले, जहां रविवार को नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान धमाके हुए थे. हैरानी होती है कि जिस मैदान पर सारी निगाहें गड़ी हुई हों, वहां अभी तक बम मिल रहे हैं.

Advertisement

गांधी मैदान से लगातार बम और संदिग्ध चीजें मिलने से एक अहम सवाल यह पैदा हो रहा है कि क्या प्रशासन सुस्त है या फिर वहां बाहर से कोई आकर हर दिन बम फेंक जाता है. जाहिर है सुरक्षा के इतने कड़े पहरे में कोई आकर हर रोज बम नहीं फेंकने वाला. तो फिर तीन दिनों तक मैदान की छानबीन पूरी क्यों नहीं हो रही.

सीरियल धमाकों को अभी 48 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि गांधी मैदान में एक बार फिर सनसनी मच गई. सुबह-सुबह मैदान के उत्तरी हिस्से में संदिग्ध चीज नजर आई. पुलिस ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया. एनएसजी की टीम पहुंची और बम निरोधक दस्ते ने जिंदा बम को बेअसर कर दिया.

सीरियल धमाकों के सिलसिले में पटना पहुंचे केंद्रीय गृहसचिव अनिल गोस्वामी ने भी गांधी मैदान का जायजा लिया.

Advertisement

बिहार और झारखंड में छापेमारी
धमाकों की तफ्तीश में अभी तक कुछ भी ठोस नहीं निकला है, लेकिन सुराग की तलाश में एजेंसियां खाक छान रही हैं. बिहार और झारखंड में छापेमारी हो रही है. एक संदिग्ध के घर छापे में जो कुछ मिला उसे देखकर सब सकते में आ गए.

इस बीच रांची में सोनू नाम के एक लड़के को एनआईए की टीम ने हिरासत में लिया है. उधर, पटना में बम प्लांट करने वाले 3 और युवकों की पहचान की गई है. इनके नाम हैदर, तौफ़ीक और नोमान हैं. इन तीनों को मिलाकर कुल 5 संदिग्धों का नाम सामने आ चुका है.

हालांकि पुलिस के पास इन पांचों के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है, लेकिन हैदर नाम के शख्स पर पुलिस की निगाह गड़ी हुई है. पुलिस को लग रहा है कि हैदर वो शख्स हो सकता है जिसका चेहरा बोधगया ब्लास्ट में जारी हुए स्केच से मिलता है.

पटना पुलिस को इस बात के भी सुराग मिल चुके हैं कि धमाकों का मास्टर माइंड माना जा रहा इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी तहसीन रविवार को खुद गांधी मैदान में आया था.

जुलाई में बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में जिस तर्ज पर धमाके हुए थे, पटना में दो दिन पहले हुए धमाके उससे काफी मेल खाते हैं. यही वजह है जांच एजेंसियां दोनों वारदातों के तार जोड़ते हुए तफ्तीश को आगे बढ़ा रही हैं.

Advertisement
Advertisement