scorecardresearch
 

पटना: शरद यादव के हेलीकॉप्‍टर की आपात लैंडिंग

जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण गुरूवार को पटना के चांगर (बाईपास) इलाके में आपात स्थिति में उतारना प़डा. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
X

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के हेलीकॉप्‍टर को तकनीकी खराबी के कारण पटना के चांगर गांव के पास एक खेत में गुरुवार को आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

Advertisement

उक्त चाटर्ड हेलीकॉप्‍टर में शरद के साथ सवार राज्य के पथ निर्माण मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पटना हवाई अड्डे से उडान भरने के बाद हेलीकॉप्‍टर के पिछले हिस्से में अचानक तेज आवाज होने लगी जिसके बाद चालक दल ने हेलीकॉप्‍टर को चांगर गांव के पास सुरक्षित एक खेत में उतार लिया.

प्रेम ने बताया कि उक्त हेलीकॉप्‍टर पर शरद यादव के साथ-साथ बिहार के पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत और मुख्यमंत्री के सचिव एस सिद्धार्थ सहित चालक दल सवार थे और सभी सुरक्षित हैं.

उन्होंने बताया कि वे उक्त हेलीकॉप्‍टर से मधेपुरा में एक पुल के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह के करीब नौ बजे रवाना हुए थे और हेलीकॉप्‍टर के दस मिनट उडान भरने के बाद ही उसमें यह समस्या उत्पन्न हो गयी थी.

Advertisement

प्रेम ने बताया कि चांगर से वे यादव के साथ पटना मुख्यालय स्थित बिहार राज्य अतिथि निवास लौट आए हैं.

उल्लेखनीय है कि गत तीन जुलाई को जमुई जिला के गिद्धौर में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के शोकाकुल परिजनों से भेंटकर पटना लौट रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्‍टर को गेट खुला रह जाने के कारण आपात स्थिति में उतरना पडा था.

Advertisement
Advertisement