जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण पटना के चांगर गांव के पास एक खेत में गुरुवार को आपात स्थिति में उतारना पड़ा.
उक्त चाटर्ड हेलीकॉप्टर में शरद के साथ सवार राज्य के पथ निर्माण मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पटना हवाई अड्डे से उडान भरने के बाद हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में अचानक तेज आवाज होने लगी जिसके बाद चालक दल ने हेलीकॉप्टर को चांगर गांव के पास सुरक्षित एक खेत में उतार लिया.
प्रेम ने बताया कि उक्त हेलीकॉप्टर पर शरद यादव के साथ-साथ बिहार के पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत और मुख्यमंत्री के सचिव एस सिद्धार्थ सहित चालक दल सवार थे और सभी सुरक्षित हैं.
उन्होंने बताया कि वे उक्त हेलीकॉप्टर से मधेपुरा में एक पुल के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह के करीब नौ बजे रवाना हुए थे और हेलीकॉप्टर के दस मिनट उडान भरने के बाद ही उसमें यह समस्या उत्पन्न हो गयी थी.
प्रेम ने बताया कि चांगर से वे यादव के साथ पटना मुख्यालय स्थित बिहार राज्य अतिथि निवास लौट आए हैं.
उल्लेखनीय है कि गत तीन जुलाई को जमुई जिला के गिद्धौर में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के शोकाकुल परिजनों से भेंटकर पटना लौट रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर को गेट खुला रह जाने के कारण आपात स्थिति में उतरना पडा था.