scorecardresearch
 

बिहार: बारिश पर तेजस्वी का तंज, अस्पताल में मछलियों के साथ तैर रहे सुशासन के दावे

बिहार में भारी बारिश से पटना सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों का जीवन ठहर सा गया है. भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों और घरों से लेकर अस्पतालों तक में पानी भर गया है. भारी बारिश के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चंद घंटो की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त और प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त है.

Advertisement
X
बारिश की वजह से पटना स्थित JDU दफ्तर में पानी भर गया (फोटो-ANI)
बारिश की वजह से पटना स्थित JDU दफ्तर में पानी भर गया (फोटो-ANI)

Advertisement

  • बिहार में चार दिनों से बारिश जारी
  • तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला
  • पानी में तैर रहे हैं नीतीश के दावे- तेजस्वी

बिहार में भारी बारिश से पटना सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों का जीवन ठहर सा गया है. भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों और घरों से लेकर अस्पतालों तक में पानी भर गया है.

भारी बारिश के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चंद घंटो की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त और प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त है. घर, स्कूल, अस्पताल, कार्यालय, दुकान, शोरूम, बाजार, गली-मोहल्लों में हर तरफ नालों का 4-5 फुट तक गंदा पानी जमा है.अस्पतालों में मछलियों के साथ सुशासनी निश्चय, वादे और दावे तैर रहे हैं.

tej-tweet_092919034956.jpg

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि क्या बिहार में चंद घंटों की बारिश को भी आपदा मान लेना चाहिए ? तेजस्वी ने कहा कि चूहों पर बाढ़ का दोषारोपण एवं खोखले सुशासनी दावों वाली सरकार ने राज्यवासियों को नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश नग्न आंखों से नीतीश जी का स्वयं घोषित सुशासनी विकास देख रहा है.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी सिर्फ कोरी बातें बनाकर, विपक्ष को गाली देकर, खोखली राजनीतिक बयानबाजी कर अपनी जवाबदेही का इतिश्री कर लेते हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता को मुश्किल में डालने वाली विश्वासघाती नीतीश सरकार से सवाल-जवाब अवश्य करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement