scorecardresearch
 

पटना सीरियल ब्लास्ट का संदिग्ध महरे आलम एनआईए की हिरासत से फरार

पटना सीरियल ब्लास्ट का संदिग्ध महरे आलम एनआईए की हिरासत से फरार हो गया है. महरे आलम को पटना सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड तहसीन अख्तर का करीबी माना जाता है. उसे बुधवार को ही गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
पटना सीरियल ब्लास्ट का संदिग्ध
पटना सीरियल ब्लास्ट का संदिग्ध

पटना सीरियल ब्लास्ट का संदिग्ध महरे आलम एनआईए की हिरासत से फरार हो गया है. महरे आलम को पटना सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड तहसीन अख्तर का करीबी माना जाता है. उसे बुधवार को ही गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

महरे आलम को एनआईए की टीम ने दरभंगा से गिरफ्तार किया था. उसे पुलिस उन ठिकानों पर ले जा रही थी जहां पर सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी तहसीन और हैदर के छिपे होने की आशंका था.

बुधवार रात को महरे आलम को मुजफ्फरपुर के एक लॉज में रखा गया था. इस दौरान वहां एनआईए और बिहार पुलिस की टीम मौजूद थी. लेकिन संदिग्ध पुलिस को चकमा देकर भाग गया. उसे खोजने की कोशिश रात भर चली पर एनआईए की टीम कामयाब नहीं हुई.

गौरतलब है कि बीते 27 अक्टूबर को हुंकार रैली के दौरान नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले पटना में हुए 6 सीरियल धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 83 लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement