बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी के अदालत घाट के पास बने अस्थायी पुल के ध्वस्त होने के बाद मची भगदड़ में छठ व्रत के दौरान सोमवार शाम बच्चों और महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये. नीतीश सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही मरनेवालों के परिवारों को 2-2 लाख मुआवजा देने का ऐलान भी किया है. उधर पटना में हुए हादसे पर सियासत भी शुरू हो गई है. आरजेडी मुखिया लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर दी है.
मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने बताया कि सरकारी पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) में सात, राजेंद्रनगर स्थित निजी अस्पताल मगध हास्पिटल में पांच शव और अशोक राजपथ स्थित अरविंद हास्पिटल में पांच शव पहुंचे हैं. कुल 18 शवों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है.
उन्होंने बताया कि एक अस्थायी पुल के धंसने के बाद अदालत घाट के पास शाम सात बजे के आसपास मची भगदड में 18 लोगों की मौत हो गयी. पीएमसीएच सहित विभिन्न अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के वक्त लोग छठ पर्व का शाम का अर्घ्य देकर घर लौट रहे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुल पर कोई भगदड नहीं हुई है. पुल से उतरने के बाद ढलान वाली जगह पर यह हादसा हुआ. भगदड के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बहरहाल मगध हास्पिटल सूत्रों ने बताया कि छह मृतकों की पहचान हुई है जिसमें एक गुजरात के बडौदा निवासी महिला भी शामिल हैं. मगध अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया बड़ौदा निवासी मुन्नी देवी (60), श्रीकांत ठाकुर की पुत्री आरती (नौ), राजूप्रसाद गुप्ता की पुत्री पायल (10), रीतलाल दासगुप्ता के पुत्र सुमन कुमार (11), उषा होरे (20), भरत राम की पत्नी शारदा देवी (48) के रूप में हुई है. ये शव अस्पताल में हैं.
उन्होंने बताया कि बिड़ला मंदिर रोड निवासी प्रकाश कुमार नामक एक व्यक्ति अपने पुत्र रितिक कुमार (डेढ वर्ष) को चिकित्सकों को सूचना दिये बिना घर ले गया. दो अन्य घायलों राजू प्रसाद गुप्ता और संतोष कुमार का मगध अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि पीएमसीएच में छह शवों की शिनाख्त कर ली गयी है और छह वर्षीय एक बच्चे का शव का कोई दावेदार नहीं है.
हाशमी ने कहा कि मृतकों में पोस्टल पार्क निवासी रौशन साव की पत्नी मंजू देवी (25), पुत्र करण (10), पुत्री नंदिनी (एक), कदमकुआं ठाकुरबाडी निवासी नाथूनप्रसाद की पत्नी लक्ष्मी देवी (60), कदमकुआं मछली गली निवासी शीला देवी (40), लोहानीपुर निवासी किशोर कुमार की नतिनी किट्टू (चार) के रूप में हुई है.
वहीं पटना के सिविल सर्जन लखींद्र प्रसाद ने बताया कि अशोक राजपथ स्थित अरविंद अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वहां पांच अन्य लोगों के शव लाये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ सकती है. आसपास के विभिन्न निजी अस्पतालों में पदाधिकारियों को मृतकों की संख्या पता लगाने को कहा गया है.