scorecardresearch
 

मेरे खून में है देशभक्ति, नहीं चाहिए रिपोर्ट कार्डः राहुल गांधी

@officeofRG पर लिखा, 'गोडसे की जो पूजा करते हैं, जिन्होंने गांधीजी की छाती में 3 गोलियां मारी- उनसे मुझे रिपोर्ट कार्ड की जरूरत नहीं है. मेरे खून में देशभक्ति है.'

Advertisement
X
राहुल बोले, मेरे खून में देशभक्ति है
राहुल बोले, मेरे खून में देशभक्ति है

Advertisement

जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी के मामले में छात्रों के समर्थन में गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरे खून में देशभक्ति है. जेएनयू विवाद में राहुल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे. लोग उनकी देशभक्ति पर सवाल करने लगे थे. राहुल ने आज उन सबका जवाब देते हुए ट्वीट किया.

मुझे रिपोर्ट कार्ड की जरूरत नहीं
राहुल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @officeofRG पर लिखा, 'गोडसे की जो पूजा करते हैं, जिन्होंने गांधीजी की छाती में 3 गोलियां मारी- उनसे मुझे रिपोर्ट कार्ड की जरूरत नहीं है. मेरे खून में देशभक्ति है.' उनके हैंडल पर यह पिन्ड ट्वीट है.

छात्रों की आवाज दबाने वाले देशद्रोही
जेएनयू विवाद में आरोपी छात्रों की मदद में सामने आए राहुल के बारे में बीजेपी के एक विधायक ने गद्दार तक बोल दिया था. बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी से माफी मांगने और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की भी मांग की. इससे पहले भी राहुल ने जेएनयू और असम में कहा था कि छात्रों की आवाज दबाने वाले देशद्रोह कर रहे हैं. नफरत फैलाने वालों से मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement