अपने भांजे के रिश्वत मामले के कारण राजनीतिक संकट में घिरे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल पर राज्यसभा में तंज़ करते हुए बीजेपी के कुछ सदस्यों ने उन्हें ‘मामा’ की उपाधि दे डाली.
एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे जब उच्च सदन की बैठक शुरू हुई तो बीजेपी सदस्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आसन के समीप आ गए.
इसी क्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले पुरुषोत्तम रूपाला बार-बार ‘मामा’ शब्द बोलते हुए सुने गए.
रूपाला ने बंसल का नाम लिए बिना ही कई बार ‘मामा’ शब्द दोहराया. उनके ‘मामा’ कहने के बाद बीजेपी के कई अन्य सदस्य भी उनका साथ देने लगे.
इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब रूपाला की नारेबाजी वजह से गैलरी में मौजूद लोग हंसने लगे. रुपाला ने कहा, 'ओ मामा...देश को मामू मत बनाओ...मामा इस्तीफा दो.'
बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके. वे बार-बार 'मामू...मामू' की नारेबाजी करते रहे. इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन को स्थगित कर दिया.
गौरतलब है कि रेल मंत्री पवन बंसल के सगे भांजे विजय सिंगला को 90 लाख रुपये घूस लेने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सिंगला पर घूस लेकर रेलवे बोर्ड के पद की सौदेबाजी करने का आरोप है.