पूर्व रेल मंत्री और चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद पवन बंसल इन दिनों अपने फेसबुक पेज पर 'लाइक' की संख्या बढ़ने से परेशान हैं. और तो और इस बाबत उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए.
बंसल ने बुधवार को चंडीगढ़ के आईजी से अपने फेसबुक पेज पर लाइक्स की बढ़ोतरी के पीछे शरारत की आशंका जताते हुए शिकायत की थी. मंगलवार से बंसल के फेसबुक पेज पर महज 24 घंटों के भीतर पसंद करने वालों की संख्या में 10,900 की वृद्धि हुई. अपनी शिकायत में बंसल ने कहा है कि उनके पेज पर 24 दिसंबर तक लाइक्स की संख्या 51,600 थी, लेकिन 25 दिसंबर को यह संख्या 62,500 हो गई.
बंसल ने कहा कि आम तौर पर रोजाना 10 से 20 लोग उनका फेसबुक पेज लाइक करते हैं, लेकिन एक दिन में 10,000 लाइक्स होना अजीब है. बंसल की शिकायत पर आईजी ने साइबर सेल को जांच के आदेश दे दिए हैं.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष संजय टंडन के फेसबुक पेज पर भी एक दिन में लाइक्स की संख्या 9,000 तक बढ़ गई थी. इनमें से ज्यादातर लाइक्स इस्तांबुल से थे.