scorecardresearch
 

एक दिन में बढ़े 10,000 फेसबुक लाइक्‍स तो पवन बंसल पहुंच गए थाने

पूर्व रेल मंत्री और चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद पवन बंसल इन दिनों अपने फेसबुक पेज पर 'लाइक' की संख्‍या बढ़ने से परेशान हैं. और तो और इस बाबत उन्‍होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए.

Advertisement
X
पवन बंसल
पवन बंसल

पूर्व रेल मंत्री और चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद पवन बंसल इन दिनों अपने फेसबुक पेज पर 'लाइक' की संख्‍या बढ़ने से परेशान हैं. और तो और इस बाबत उन्‍होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए.

Advertisement

बंसल ने बुधवार को चंडीगढ़ के आईजी से अपने फेसबुक पेज पर लाइक्‍स की बढ़ोतरी के पीछे शरारत की आशंका जताते हुए शिकायत की थी. मंगलवार से बंसल के फेसबुक पेज पर महज 24 घंटों के भीतर पसंद करने वालों की संख्या में 10,900 की वृद्धि हुई. अपनी शिकायत में बंसल ने कहा है कि उनके पेज पर 24 दिसंबर तक लाइक्‍स की संख्‍या 51,600 थी, लेकिन 25 दिसंबर को यह संख्‍या 62,500 हो गई.

बंसल ने कहा कि आम तौर पर रोजाना 10 से 20 लोग उनका फेसबुक पेज लाइक करते हैं, लेकिन एक दिन में 10,000 लाइक्‍स होना अजीब है. बंसल की शिकायत पर आईजी ने साइबर सेल को जांच के आदेश दे दिए हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चंडीगढ़ के बीजेपी अध्‍यक्ष संजय टंडन के फेसबुक पेज पर भी एक दिन में लाइक्‍स की संख्‍या 9,000 तक बढ़ गई थी. इनमें से ज्‍यादातर लाइक्‍स इस्‍तांबुल से थे.

Advertisement
Advertisement