रेल मंत्री पवन बंसल ने यात्री किराए में एक बार और बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में रेल किराये में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. रेल किराये बढ़ाए जाने से रेलवे को सालाना 6,600 करोड़ की आमदनी होने की उम्मीद थी.
रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि किराया बढ़ाने से हमें 6600 करोड़ की आमदनी की उम्मीद थी, पर डीजल महंगा होने के कारण 3300 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ गया है.
एक बार फिर से किराए बढ़ाए जाने के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि बजट सत्र का इंतजार कीजिए.