scorecardresearch
 

रेलवे घूसकांड: अपने भांजे के खिलाफ गवाही देकर बचेंगे पूर्व मंत्री पवन बंसल

रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को सरकारी गवाह बनाया है. इस मामले में पवन बंसल का भतीजा विजय सिंगला भी आरोपी है.

Advertisement
X
Pawan Bansal
Pawan Bansal

रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को सरकारी गवाह बनाया है. इस मामले में पवन बंसल का भतीजा विजय सिंगला भी आरोपी है.

Advertisement

गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की.

गौरतलब है कि इस घूसकांड में सीबीआई की तरफ से जो चार्जशीट दायर की गई है उसमें पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल का नाम नहीं है.

पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला और रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार द्वारा पद के बदले 10 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को एक विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर 10 लोगों को आरोपी बनाया था.

बीजेपी महासचिव अनंत कुमार ने इस मामले पर गुरुवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पवन बंसल को गवाह नहीं बनाया जा सकता. पवन बंसल प्रथम आरोपी हैं इसलिए उन्हें आरोपी बनाकर ही कार्रवाई होनी चाहिए. अनंत कुमार ने कहा कि बंसल को गवाह बनाना उन्हें बचाने का षडयंत्र है.

Advertisement
Advertisement