scorecardresearch
 

जम्‍मू: वैष्‍णो देवी के पास हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग

जम्‍मू में कटरा के पास एक हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक, उसमें सवार सभी 6 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X

पवन हंस के एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने के बाद तकनीकी दिक्कत पता चलने पर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाडियों पर रविवार को आपातकालीन लैंडिंग की जिससे इसमें सवार पायलट सहित सात लोग घायल हो गये.

Advertisement

उधमपुर रियासी रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जगजीत कुमार ने कहा कि पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर छह वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं को लेकर सांझीछत स्थित हैलीपैड से लौट रहा था. पायलट ने तकनीकी दिक्कत महसूस कर हेलीकॉप्टर को सलाल डबरी क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति में उतारा.

डीआईजी ने कहा कि पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर को उतारने में परेशानी हुई और छह श्रद्धालुओं सहित सात लोग घायल हो गए.

पवन हंस के एक अधिकारी ने कहा कि पायलट को इंजन में तकनीकी दिक्कत महसूस हुई जिसके बाद कटरा में ऐहतियातन लैंडिंग की गई. भवन और कटरा क्षेत्र से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पायलट की पहचान कर्नल ए परमार के रूप में हुई है. कटरा कस्बा माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के पास मौजूद है. हर साल एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करते हैं.

Advertisement

पवन हंस और ग्लोबल विक्ट्रा हेलीकाप्टर सेवाएं श्रद्धालुओं को सांझीछत स्थित हैलीपैड और कटरा शिविर के बीच सेवाएं देती हैं.

Advertisement
Advertisement